सोनू, स्कूल और शिक्षकों की ऐसे खोली पोल,
इस दौरान उसने पिता के शराब पीने की शिकायत की और सरकारी स्कूल में पढ़ाई की स्थिति बयां कर दी। सोनू की बात सुन मुख्यमंत्री मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। बिहार में शनिवार को एक बच्चे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई कुछ सेकेंड की बातें चर्चा में हैं। सीएम नीतीश कुमार अपनी दिवंगत पत्नी मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि पर नालंदा के कल्याण विगहा पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद नीतीश स्थानीय लोगों की समस्या सुन रहे थे। इसी दौरान हरनौत प्रखंड के नीमा कोल निवासी रणविजय यादव का 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सीएम के सामने पहुंच गया। इसके बाद उसने मीडिया से बातचीत में जो कहा वो वीडियो के रूप में वायरल हो गया।

सरकारी स्कूल की खोली पोल
इस दौरान उसने पिता के शराब पीने की शिकायत की और सरकारी स्कूल में पढ़ाई की स्थिति बयां कर दी। सोनू ने बताया कि उसने स्कूल की बदतर स्थिति बयां की। उसने बताया कि स्कूल में ठीक से पढ़ाई नहीं होती। शिक्षक दीपक कुमार ठीक से अंग्रेजी भी नहीं पढ़ पाते हैं। सोनू ने कहा कि वह अच्छे स्कूल में पढ़ना चाहता है और सीएम ने उसे आश्वासन दिया है।
नालंदा के 11 वर्षीय सोनू