गरीब क्यों गरीब हैं। आज हम बात करेंगे की आप गरीब क्यों हो ? निचे 👇

गरीबी में जीना किसको कहते है आज आप लोग को बता हूँ ?
गरीब क्यों गरीब हैं ? Why Poor People are Poor ? एक गरीब होने का मतलब दो वक़्त की रोटी, पेट भर खाना नसीब नहीं होना, सिर छुपाने के लिए घर न होना, पैसों की किल्लत की वजह से बीमार होने पर अस्पताल में बेहतर इलाज न करा पाना, कई महीनों तक सरकारी अस्पतालों के चक्कर काटते रहना है।वहीं, एक गरीब से जब हमने पूछा कि उसके लिए गरीब होने का मतलब क्या है, तो उसने बस एक शब्द कहा और वह शब्द है ‘दुर्भाग्य’। वहीं, कई मंदिरों के दर पर भीख मांगने वालों ने गरीबी को ही अपनी तकदीर मान लिया है। और ये फिर औ अपने बचे को भी एहि बताते है की हम गरीब है और तुझे पढ़ने का पैसा नहीं है। और फिर उनको छोटी उम्र में कम्पनी में काम करना परता है और सभी मजदूरी कर के आते है तो साम का रोटी मिलता है। ये गरीबी है दोस्त सब को नहीं पर जिस को मिलता है उसको कहाँ जाता है ‘दुर्भाग्य’।

वर्तमान समय में भारत में गरीबी का आंकड़ा ?
गरीब क्यों गरीब हैं ? Why Poor People are Poor ? आज हम लोग बात करे हमारा देश में गरीब का वर्तमान समय में भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का आंकड़ा 29.8 प्रतिशत है। और ये औ है जिनको अच्छा शिक्षा नहीं मिलता और उनलोग को मजदूरी ही करना परता है और फिर उनको इनके अलाबा कुछ नहीं आता क्यों की नहीं उनके पास शिक्षा है नहीं पैसा और फिर उनका जीवन इस दायरे में जीना होता है।

गरीबी में हमरा लाइफ शुरू होता ?
गरीब क्यों गरीब हैं ? Why Poor People are Poor ? आप सभी लोग को पता होगा की हमरा लाइफ शुरू होता स्कूल से और हम लोग छोटी क्लास में है तो कोई बात नहीं क्यों की हमरा मन खेल कूद में लगता है पर 10th में पहुंचते है फिर भी हम लोग पूरा समय खेल कुढ़ में ही बिताते है यहाँ से आप लोग को कुछ न कुछ सोचना शुरू करना होता है क्यों की हम लोग अच्छे मुकाम पर जाना है तो आप अपना पाध्ये भी जारी रखिये और आप को एक्स्ट्रा स्किल शिखना चाहिए इससे आप का बेस और आप को आज से पता चल जाता है की आप को किया करना है लाइफ में क्यों की आप को कहाँ जाना है तभी तो आप जाओ गे।

गरीब होने का वजह ?
गरीब क्यों गरीब हैं ? Why Poor People are Poor ? 99% लोगो को पता ही नहीं है की उसको जाना कहाँ है और जाना भी है तो उसको बस सोचते ही रहना उस पर नहीं काम करना नहीं कुछ करना पर आप लोगो को बता दू की आप को कुछ बन के दिखना है तो आप लोग उन चीजों पर काम करो अगर आप लोगो को बहाना बना है तो कोई बात ही नहीं फिर तो बहाना जीवन भर रह जायेगा।

अशफल रह जाओगे ? बहाना बनाने वाला ?
गरीब क्यों गरीब हैं ? Why Poor People are Poor ? दाबा करता हूँ की 99% लोग बहन से घर्शित है आज तक इतिहास रह गया है की बहाना बनाने वाला बस बहाना बनाते रह गए है पूरी जीवन आज देख ही सकते हो। आज कोई कम्पनी में काम कर रहा और कुछ मजदूरी आप लोग बहना मत बनाओ ,और अपने काम के प्रति उत्तशुकरहो और अपने सपने को सच करने में पूरा जी जान लगा दो और अच्छे से आप पका सफल होंगे नहीं तो सायद आप भी आजीवन गरीब और अशफल रह जाओगे।

You need to take part in a contest for one of the highest quality websites on the net. I most certainly will highly recommend this website!